TIRANDAJ.COM. कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में एक से बढ़कर एक इनोवेशन करती हैं, ताकि यात्रियों को सफर करने में किसी भी तरह की तकलीफ न हो. उनकी सुख-सुविधा का हर ख्याल रखा जाता है। मगर, एक शख्स ने जुगाड़ से ऐसा चारपहिया वाहन बनाया है, जिसे जब तक मर्जी हो चलाओ और जब थक जाओ तो उसी पर सो जाओ.
जी हां यह चारपाई पर बनाया गया एक बेहतरी चार पहिया वाहन है, जिसकी तारीफ खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी की है। वैसे भी वह हर तरह के इनोवेशन को खूब शेयर करते हैं।
इस बार एक ऐसा ही वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट किया है। इसमें एक युवक चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता दिख रहा है। जिसे देखकर खुद उनका दिमाग भी चकरा गया है। बता दें कि मंजरी दास नाम के शख्स ने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को 10 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- एक और जुगाड़ जो मुख्य रूप से आपातकालीन जरूरतों या चिकित्सा स्थिति को पूरा करने के लिए गांवों में वास्तव में सहायक हो सकता है।
आनंद महिंद्रा ने लिखी ये बात…
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे यह वीडियो मेरे कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा। मगर, मैंने इसे रीट्वीट नहीं किया क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शरारत की तरह लग रहा था और नियमों का भी उल्लंघन कर रहा था। मगर, ईमानदारी से कहूं, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आपने जिस तरह के इसके इस्तेमाल के लिए कहा है, वैसे इसे किया जा सकता है।
पता नहीं कहां बना और कब बना ये वीडियो
वीडियो में पेट्रोल पंप के सामने एक आदमी को चारपाई से बने इस वाहन को चलाते हुए दिख रहा है। इसमें चारपाई के ऊपर लगे चार पहिये हैं और उन्हें चलाने के लिए एक इंजन लगा है। इसे कंट्रोल करने के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
Another jugaad which can be really helpful in villages mainly to cater to emergency needs or medical situation. pic.twitter.com/Qheym0lnzJ
— MANJARI DAS (@ManjariDas92) June 10, 2023
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- अद्भुत यार किसी ने सोचा नहीं होगा इस टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत खूब। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत खूब ये सिर्फ भारत में हो सकता है… फर्टाइल ब्रेन। एक यूजर ने लिखा- ये तो कमाल कर दिखाया बंदे ने।