BHILAI. दुर्ग स्थित पारख कॉमप्लेक्स में हुई एक घटना से छत्तीसगढ़ में सनसनी फैल गई है। जहां पांच लोगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर काला धन रखने की बात कही और अनाज व्यापारी से दो करोड़ लेकर फरार हो गए।
ख़बरों के मुताबिक चावल व्यापारी विनित गुप्ता मंगलवार दोपहर 12 बजे दुर्ग पारख कांपलेक्स में स्थिति अपने ऑफिस में बैठा था। तभी कांपलेक्स के सामने एक काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी आकर रुकी जिससे पांच लोग उतरे। गाड़ी से उतरकर ये सीधे उनके ऑफिस में घुस गए और फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को ईडी का अधिकारी बताने लगे।
इसके बाद उन्होंने जरुरी दस्तावेजों की जांच करने की बात कही जिससे विनित गुप्ता घबरा गया। आरोपी लगभग 10 मिनट तक विनित गुप्ता के दफ्तर में रुके रहे। विनित गुप्ता की टेबल पर काले रंग का बैग पड़ा था। जिसमें दो करोड़ रुपये नकद रखे हुए थे जिसे किसी व्यापारी को देना था।
तभी उनमे से एक आरोपी ने बैग उठा लिया और विनीत गुप्ता को साथ में चलकर गाड़ी में बैठने को कहा। गाड़ी को थोड़े आगे ले जाने के बाद सोमनी टोल प्लाजा के पहले उन्होंने विनीत को उतार दिया और राजनांदगांव की तरफ फरार हो गए।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार को कुछ बदमाशों ने फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को ईडी का अधिकारी बताया। इसके बाद अनाज व्यापारी से दो करोड़ लेकर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। पुलिस ने साइबर यूनिट, मोहन नगर पुलिस टीम, एंटी क्राइम समेत मुखबिरों को सजग किया गया है। फिलहाल तीनआरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।