DURG. दुर्ग पुलिस अपने विसिबल पुलिसिंग के लिए जानी जाती है. दुर्ग जिले में आए नए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इस पहचान को बरकरार रखा है. आज सुबह 04:00 वाजे एएसपी संजय ध्रुव समेत 15 थाना प्रभारी और 9 राजपत्रित अधिकारी तालपुरी क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत पहुंचे. बताया जा रहा है कि काफी समय से असामाजिक तत्वों की आवाजाही की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है.
पुलिस को सर्चिंग के दौरान 420 मामले में फरार महिला समेत विभिन्न अपराधों में महीनों से फरार कई आरोपी मिले हैं. साथ ही पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इसके अलावा लगभग असामाजिक गतिविधि करने के 35 संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
तालपुरी क्षेत्र में काफी लोगों ने अपने मकान किराए में दे रखे हैं. पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि इन मकानों में लोग असमाजिक गतिविधिकर रहे हैं. पुलिस ने वहां भी जाकर छापा मारा, वहां रह रहे संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है.
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/watch/?v=221988717386011
दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सर्चिंग के दौरान महीनों से फरार कई आरोपी मिले हैं. साथ ही संदिग्ध और लावारिस कई वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा एसपी ने देह व्यापार वाली बात को नकारते हुए कहा है कि मकान में ऐसी गतिविधि की आशंका में वहां छापा मारा गया, जो भी संदिग्ध मिले उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. लेकिन देह व्यापार कहना सही नहीं होगा. देह व्यापार जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. जो भी असमाजिक गतिविधि कर रहे थे उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.