RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है की दोनों शादी करना चाहते थे, मगर घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक दवाई खाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। वहीं इस घटना की असल वजह जानने की जांच में जुट गई है। मामला जिले के जोबी पुलिस चौकी का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक चंद्रशेखर राठिया (22 साल) निवासी डोमनारा का प्रेम-प्रसंग फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ चल रहा था। दोनों BSC फाइनल ईयर के छात्र थे और शादी करना चाहते थे। युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात भी करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने इस रिश्ते से साफ़ इंकार कर दिया। घटना ग्राम फरकानारा के जंगल की है।
जिसके बाद बुधवार रात 03 बजे युवक-युवती अपने घर से भागे और जंगल में कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी। वहीं मृतका का भाई गंगा कुमार राठिया अपने दोस्तों के साथ शौच करने जंगल की ओर गया था, जहां उसने बहन जमुना और युवक चंद्रशेखर की लाश देखी। फिर गांव वालों को और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज, परिजनों से पूछताछ कर रही है.