BHILAI. दुर्ग जिले के भिलाई शहर में समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत कलेक्टर से की गई है. जिस गतिविधि की शिकायत की गई है, वो एक कांग्रेसी नेता द्वारा संचालित है. वहीं शिकायतकर्ता भी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर ही क्षेत्र से ही पार्षद है. शिकायत के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर है. चर्चा ये भी है की कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत के बाद मामला आला नेताओं के पास पहुंचा है. मामला भिलाई नगर निगम के वार्ड-14 शांति नगर से जुड़ा है.
वार्ड वासी हो रहे परेशान
वार्ड-14 शांति नगर के कांग्रेसी पार्षद अभिषेक मिश्रा ने कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग से लिखित शिकायत की है कि क्षेत्र में संचालित रैनबो बार में समय सीमा समाप्त होने के बाद भी देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है. साथ ही लिखा है कि पिछले दरवाजे से रात 12 बजे के बाद अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है. बार का पिछला दरवाजा रहवासी इलाके में खुलता है. ऐसे में शराब खरीदने और पीने वालों की भीड़ जमा हो जाती है, और उनके द्वारा गंदी हरकत की जाती है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पार्षद अभिषेक मिश्रा ने बताया कि बीते 5 जून को वार्ड के ही कुछ लोगों की शिकायत के बाद उनके साथ बार मैनेजर से चर्चा किया था की रात में पिछला दरवाजा बंद रखें, लेकिन उसपर अमल नहीं किया गया. इसके बाद 6 जून को उनके द्वारा कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी से मामले की शिकायत की गई है. यहां हो रही अवैध गतिविधि पर एक्शन लेने की मांग भी की गई है.