MAHASMUND. बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक के दौरान मीडिया में बाइट दी थी कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना। अगर मां का दूध पीये हैं तो जांच कराए…इस स्टेटमेंट पर कांग्रेसियों ने आज सांसद कार्यालय के सामने भाजपा के महासमुंद लोकसभा प्रभारी व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया । नगर पालिका के उपाध्यक्ष व सभापति कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए सांसद कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान सांसद कार्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। कांग्रेसी, सांसद कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति और संवेदनशील मामले को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनान किया गया गया था।
बता दें कि अजय चंद्राकर ने कहा था कि सत्ता में बैठे कांग्रेस के लोग लगातार रमन सरकार पर 15 साल तक भ्रस्टाचार का आरोप लगा रहे हैं लेकिन मै यह बात एक बार नहीं दो बार चार बार 10 बार, बीस बार बोल दूंगा कि सत्ता पक्ष का काम आरोप लगाना नहीं है, जांच कराना है यदि वे मां का दूध पिए हैं, तो 15 साल में रमन सरकार में हुए कामों की जांच करा लें और आरोप लगाना बंद करें। हम विपक्ष में बैठे हैं इसलिए आरोप लगाना हमारा काम है, सत्ता पक्ष का नहीं।