RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन राम लीला मैदान में किया गया है. जिसका आज पहला दिन है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया. आज इस अवसर पर 12 सदस्यीय कम्बोडिया की अंतर्राष्ट्रीय रामायण टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
कम्बोडिया की अंतर्राष्ट्रीय रामायण टीम द्वारा अहिरावण प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति दी गई. इस प्रसंग में रावण के भाई अहिरावण ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को मुर्छित कर पाताल लोक ले जाए जाते हैं। जिसके बाद श्री हनुमान, राम को सकुशल लाने के लिए पाताल लोक जाते हैं जहां हनुमान का सामना उनके पुत्र मकरध्वज से होता है।
युद्ध में दोनों की लड़ाई होती लेकिन इसमें किसी जीत या हार नही होती। अंत में हनुमान, श्रीराम को वापस लाते हैं। इस पूरे प्रसंग को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से कम्बोडिया की टीम ने प्रस्तुत की है .