BHILAI. भिलाई नगर में बी एस पी सेवाये द्वारा अवैध काब्जेधारियों और भूमजियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत आज चार बीएसपी आवास अवैध काब्जेधारियों को बेदखल किया गया। सेक्टर-4 में तीन आवास तथा सेक्टर-06 के एक आवास को अवैध कब्जाधारियों से प्रवर्तन विभाग द्वारा खाली करवाया गया।
इस दौरान सेक्टर-4 के सड़क-14 में आवास 10F, 10E तथा 10G तथा 3C/सड़क-80, सेक्टर-06 को खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौप दिया गया है । प्रवर्तन तथा भूमि अनुभाग ने स्टेशन मरोदा में अवैध कब्जाधारियों और भूमाफियाओं को नोटिस सर्वे किया गया और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । आम जनता को सूचित गया है कि बीएसपी द्वारा आवास किराये के उद्देश्य से नही दिया जाता। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार आवास किराये से दे रहा है तो तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये व संबंधित पुलिस थाना में दे दी जाए।
इसके साथ ही सभी कबजधारियों को तत्काल बीएसपी आवास व बीएसपी भूमि खाली करने को कहा गया है। यदि इसे जल्द खाली न किया गया तो कबजधारियों, भूमाफियाओं और दलालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । इसके साथ ही छह महीने तक जेल की सजा भी हो सकती है ।
अब तक बीएसपी द्वारा 500 से अधिक बीएसपी आवास, 67 एकड़ बीएसपी भूमि अवैध कबजधारियों और भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया है। संपदा न्यालयय के द्वारा पारित 226 डिक्री क्रियांवयन(execute )किया गया है ।