BILASPUR. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिलासपुर के रेलवे मैदान के सभा को संबोधित करेंगे । इस इस सभा में बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होंगे । जेपी नड्डा लगभग ढाई घंटे बिलासपुर में रहेंगे । इस दौरान वे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमरधाम आश्रम पहुचेंगे । आश्रम में साई लाल दास से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि कल शाम 4 बजे वे इंदौर से रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे । रायपुर से हेलीकॉप्टर के से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे । शाम 4.35 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे ।शाम 5 बजे रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे । सभा के बाद संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमरधाम आश्रम पहुचेंगे जहां आश्रम में साई लाल दास से मिलेंगे । शाम 7.15 बजे बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7.20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर में होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लिया । बिलासपुर के रेलवे मैदान में नड्डा की सभा के लिए एक विशाल मंच तैयार किया जा रहा है । भाजपा इस सभा में 35 हजार से अधिक की भीड़ आने का दावा कर रही है। जेपी नड्डा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की चर्चा है।
मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं । वो राजधानी में अगल-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे । वे आईआईटी भिलाई का शुभारंभ भी कर सकते हैं । रायपुर में उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी गई है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मोदी के दौरे को लेकर कहा कि अभी तक उनका कोई अधिकृत द्वारा कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं । हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।
वहीं एक अन्य खबर में 1 जुलाई को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर आएंगे। वे कांकेर के मेला भाठा ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री कांकेर हेलीपैड से 1ः55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 2ः 30 बजे मेला भाठा ग्राउंड सभा स्थल पहुंचेंगे और सभा के बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।