RAIPUR. रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। दरअसल, विहिप एक कार्ययोजना बना रही है, जिसमें बजरंग दल 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा। इसके तहत इसके माध्यम से देश के हर कोने में रहने वाले हिंदुओं को संगठित कर उन्हें इन समस्याओं से निपटने में सशक्त बनाया जाएगा। देशभर में ब्लॉक स्तर पर निकलकर युवा पीढ़ी को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा।
विहिप अपने बाल संस्कार केंद्रों के विस्तार के साथ गीता/रामायण की परीक्षाएं भी आयोजित करेगी। वहीं, इसमें भारतीय हिंदू परिवारों को टूटने से कैसे बचाया जाए, इस पर चर्चा की गई। विहिप के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने हिंदू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चौतरफा प्रहार, बढ़ती लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त किया।
बैठक में टीवी और मोबाइल पर चलने वाले वेब सीरीज को हिंदू समाज के लिए बड़ा खतरा बताया गया। विहिप का मानना है कि परिवार टूटने के साथ ही अवैध संबंध के मामले बढ़ रहे हैं। युवाओं में नशा और सुसाइड की घटनाएं बढ़ीं है। विहिप ने वेबसीरीज, टीवी सीरियल और आज के दौर में बनने वाले अजीबोगरीब विज्ञापनों को इसके लिए दोषी बताया।
इसके कारण युवाओं में भारतीय संस्काराें और मूल्यों की कमी आई है। धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है। बैठक में भारतीय हिंदू परिवारों को टूटने से बचाने का संकल्प भी लिया गया। पदाधिकारियों ने माना कि हिंदू परिवार व्यवस्था को अव्यवस्थित और विखंडित करने के लिए भारत विरोधी शक्तियां पूरी प्लानिंग से काम कर रही हैं। घर- घर में सबसे बड़ा आक्रमण फिल्में, वेब सीरीज और धारावाहिकों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत स्वेक्षाचरिता, संस्कारों को ना मानना जैसी हरकतों का महिमामंडन किया जा रहा है।