DURG. प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक महिला और एक युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो दुर्ग शहर के उरला का है, जहां कुछ महिलाएं इन दोनों को पीटते हुए नारा लगाने को बोल रही हैं। मामला 13 जून को घटित हुआ है, घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे थे लेकिन दोनों पक्षो में कोई कार्यवाही ना करने की बात को लेकर समझौता हो गया था।
वीडियो में जिनके साथ मारपीट की घटना होते दिखाई दे रही है, उन पर प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण का आरोप था, तो वहीं दूसरे पक्ष पर मारपीट किये जाने का, ऐसे में दोनों पक्षों ने कोई कार्यवाही न करने की लिखित सहमति दी थी,लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद वीडियो में मार खाने वाले पक्ष ने समझौते होने की बात मानते हुए दुबारा कार्यवाही के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो
वहीं पुलिस की माने तो दोनोंं पक्षों में आपसी सुलह होने पर कार्यवाही नहीं हो पाई थी, दुबारा शिकायत आने पर वैधानिक कार्यवाही की बात कही है। हालांकि इस पूरे मामले में मारपीट का आरोप लगा रही महिला अपने ही ससुराल पक्ष पर घटना को अंजाम देने की बात कह रही है। उक्त महिला कुछ वर्ष पूर्व से ही ईसाई धर्म का अनुपालन कर रही है। यही वजह है कि ससुराल पक्ष हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर उसका लगातार विरोध कर रहा है।