RAJIM. स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम में फर्जी टीसी व मार्कशीट से 5 बच्चों के एडमिशन के खुलासा होने के बाद अब फिंगेश्वर के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में भी फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे बच्चों के एडमिशन का मामला सामने आया है।
बता दें कि राजिम के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र से एडमिशन होने का खुलासा मीडिया ने किया था और प्रमुखता के साथ लगातार समाचार भी दिखाया था। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था और जिलाशिक्षाधिकारी गरियाबंद ने जांच टीम बनाकर इसकी जांच की कार्यवाही भी प्रारंभ की थी। राजिम के स्कूल की जांच कार्यवाही अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि फिंगेश्वर स्थित आत्मानन्द स्कूल में भी फर्जीवाड़े का नया खुलासा हुआ है।
पालक पवन कुमार सिन्हा ने अपने दो बेटों भावेश सिन्हा और शेखर सिन्हा का एडमिशन वर्ष 2022 में क्लास 7 व क्लास 9 में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे प्रवेश कराया। बच्चे एक कक्षा उत्तीर्ण होकर क्लास 8 व क्लास 10 में पहुंच गये है, लेकिन जैसे ही मीडियो ने राजिम के फर्जीवाड़े का खुलासा किया तो पालक पवन सिन्हा अपने बच्चों को महासमुंद में पढ़ाने के नाम पर उनका टीसी निकालकर ले गया।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आत्मानन्द स्कूल फिंगेश्वर के प्राचार्य एम. के. निर्मलकर का कहना है कि जब एडमिशन हुवा तब पता नहीं चला कि फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे एडमिशन लिया है। अब पालक पवन सिन्हा ने स्कूल आकर उनका टीसी कटवा कर ले गये हैं, जिला के उच्च अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।