RAIPUR. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। जिसमें 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा की फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
छात्र हित के किये गए इस फैसले में पूरक परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 27 जून तक कर दिया गया है। अब परीक्षार्थी 27 जून तक फॉर्म भर सकते है।
जिन परीक्षार्थियों ने अब तक फॉर्म नहीं भरे है वे संबंधित संस्था के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक और विलंब शुक्ल के 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख की गई थी। लेकिन अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी कई परीक्षार्थी ने फॉर्म नहीं भरे है। इस वजह से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह अहम फैसला लिया गया है।
जारी की गई विज्ञप्ति