TIRANDAJ.COM . नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जिला कोंडागांव के तहत छात्रावास / आश्रमों में रहने वाले छात्र \छात्राओं के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु प्रशिक्षित ANM नर्स पद की संविदा भर्ती हेतु आवेदन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आज से 10 जून 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
पदों की संख्या
कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जिला कोंडागांव ने कुल 13 इतने पदों पर निकलीपदों पर भर्ती निकाली हैं। इनमें अनारक्षित के 01 पद ,अनु.जनजाति के 09 पद, अनु.जाति के 01 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 02 पद निर्धारित किए गए है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 10वीं,12वीं की अंकसूची, उच्च योग्यताएँ स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, डिग्री प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र लाना होगा।
इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं का पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 से 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पंजीकृत होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनके सत्यापन / साक्षात्कार /मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 रुपए तक की सेलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोंडागांव को आवेदक अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के जरिए प्रस्तुत कर सकते हैं।