BALAUDABAZAR. बलौदाबाजार में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया और ट्रक में आग लगा दी। दरअसल, युवक महेश केवट परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए डोटोपार गांव आया हुआ था। गांव के पास ही सड़क पार करने के दौरान महेश को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौक पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। हालांकि पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस बीच, जिले में आज तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. युवक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह हादसा बलौदाबाजार के ग्राम डोटोपार में हुआ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 जेडी 7839 ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया। मृतक महेश केवट ग्राम मिरचिद थाना बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. महेश अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने आया था। सड़क हादसे को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गयाा। हालात को देखते हुए एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे ने पुलिस बल के साथ जाम को हटवाने का काम किया। इसके बाद पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।