BHILAI. दुर्ग जिले की कॉलोनियों के बीच टूर्नामेंट हुई। इस कॉम्पीटिशन में कई कॉलोनीज की सोसाइटी ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। फाइट द बाइट के अंतर्गत कॉलोनी को सम्मानित किया गया। दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सीबीएस.बंजारे के मार्गदर्शन में फाइट द बाइट (मच्छर उन्मूलन अभियान-2023) अभियान चलाया जा रहा है। एक से 15 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान कॉलोनी एसोसिएशन में चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि 16 से 22 अप्रैल तक सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। टीम को कुल 57 सर्वेक्षण लिस्ट सभी नगर निगमों से मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित समूह के द्वारा वेल्वेशन लिस्ट का अंतिम सूची का नगर निगम के आधार पर फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान समारोह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के टेलीमेडिसिन कक्ष में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ.वायके.शर्मा, RMO डॉ.अखिलेश यादव, WHO स्टेट कल्सल्टेंट डॉ.एस.प्रधान एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सीबीएस.बंजारे की अध्यक्षता में सभी नगरीय निकाय की कॉलोनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट्स को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज भेंट किया गया। विजेताओं को पुष्पगुच्छ के साथ ही प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कॉलोनी ने मारी बाजी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम ने कहा कि भिलाई नगर निगम में फर्स्ट वंदना रेसीडेंसी, सेकंड कुबेर इन्चलय और थर्ड पोजिशन पर ड्रिम होम को दिया गया। नगर निगम दुर्ग में वर्धमान हाइट फर्स्ट, लक्ष्मी हाइटेज बोरसी सेकंड और ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव को थर्ड पोजिशन का सम्मानित किया गया। रिसाली नगर निगम में बसेरा इन्क्लेव फर्स्ट, द चौव अपार्टमेंट सेकंड और थर्ड पोजिशन पर मधुरिसा हाइट्स फेस-1 रहा। चरोदा-भिलाई-3 नगर निगम में सिद्धार्थ टाउन फर्स्ट, वृंदावन रेसीडेंसी सेकंड और महामाया अपार्टमेंट थर्ड प्लेस पर रहा। अमलेश्वर नगर पालिका में वुड आइलैंड कॉलोनी फर्स्ट, देवनागरिय कॉलोनी सेकंड और महादेव वाटिका को तीसरे स्थान से नवाजा गया।