CHENNAI. तमिलनाडु में एक युवक ने वायरल होने के लक्ष्य के साथ व्यस्त सड़क पर नहाने के लिए 10 रुपये का शर्त लगाई। उन्होंने इरोड के भीड़ भरे पन्नीरसेल्वम पार्क जंक्शन पर नहाते हुए अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।
हालांकि, लोगों की जगह उसके स्टंट पर पुलिस का ध्यान पहले पड़ गया। इसके बाद यातायात नियमों को तोड़ने के जुर्म में उस पर 3,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जी जवाहर के अनुसार, फारूक ने रविवार को व्यस्त जंक्शन पर पानी डालकर नहाने लगा।
जब आस-पास के लोगों ने उसके कार्यों पर सवाल उठाया, तो उसने दावा किया कि वह चिलचिलाती गर्मी में ठंडक पाने की कोशिश कर रहा था। फिर उसने वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर दिया। इसके कारण पुलिस ने उसके व्यवहार पर ध्यान दिया और उसे दंडित करने का निर्णय लिया।
अधीक्षक ने वीडियो की जानकारी होने पर ट्रैफिक पुलिस को फारूक पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। नतीजतन सोमवार को युवक पर उसकी हरकत के लिए जुर्माना लगाया गया।
अमिताभ बच्चन पर भी लगा था जुर्माना
बीते दिन अमिताभ बच्चन की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें अभिनेता शूटिंग में जाने के लिए लेट हो रहे है जिस वजह से उन्होंने एक अनजान शख्स और अपने फैंस से बाइक पर लिफ्ट ली। दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा है जिसके बाद अमिताभ बच्चन पर फाइन लगा है। वहीं आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा ‘राइड के लिए धन्यवाद..मैं आपको नहीं जानता..लेकिन आपने मुझे समय पर काम पर पहुंचा दिया..जाम से बचाने के लिए..धन्यवाद कैप, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट वाले’।
प्रयागराज से भी सामने आया था केस
इससे पहले प्रयागराज से भी इसी तरह का केस सामने आया था। यहां एक दुल्हन ने फेमस होने के लिए कार के बोनट पर बैठकर रील बनाई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 17 हजार रुपये का चालान कर दिया था।