RAIPUR . शिक्षक की नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शासन के निर्देशानुसार रायपुर जिले में विकासखण्डवार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है, वहीं 20 मई 2023 आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है।
कुल पदों की सांख्य
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिला रायपुर ने कुल 54 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें व्याख्याता के कुल 20 पद हैं, वहीं शिक्षक के कुल 08 पद हैं, सहायक शिक्षक के कुल 20 पद हैं, जबकि कंप्यूटर शिक्षक के लिए 02 पदों पर भर्ती निकाली हैं, साथ ही व्यायाम शिक्षक के कुल 02 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, इसके अलावा लाइब्रेरियन के कुल 02 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 10वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु ), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र लाना होगा।
यह होगी उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम आयु 35वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।
यह होगी योग्यता
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों स्नातक / स्नातकोत्तर / बी. एड / बी. लिब अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 22,400 से लेकर 38,100 रुपए तक की सेलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 20 मई शाम 05 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर आवेदन भेज सकते है।