RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार ने 01 अप्रैल से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देनी की शुरुआत की थी. वहीं आज राज्य सरकार ने युवाओं को इसकी दूसरी किश्त दे दी है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 हजार 395 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त प्रदान की है. साथ ही युवाओं को कहा कि आपको सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वेकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें।
आज मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। वहीं इन इनमें कुछ एसे युवा शामिल है जिन्हें प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी और आज उन्हें दूसरा किश्त प्राप्त हुआ है.
बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी, हाथ में रोजगार होने से होगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है, लेकिन उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। मुख्यमंत्री बघेल बोले सरकार लगातार सरकारी नौकरी की वेकेंसी निकाल रही हैं. इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि युवा अपना काम शुरू कर सके.
रोक हटते ही नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे अखबार
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते की प्रथम किश्त के वितरण के समय पिछले कार्यक्रम में उन्होंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज उहोने अपना वादा निभाया है। आज विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियों के विज्ञापन निकल रहे हैं।
कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव, डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 1701 युवाओं का लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के 22,154 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा 972 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी हो गए हैं।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव तकनीकी शिक्षा टोपेश्वर वर्मा, सचिव कौशल विकास शम्मी आबिदी, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण इस अवसर पर उपस्थित थे।