RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब राशन कार्ड बनवाने वालों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। इसके मुताबिक अब आप घर बैठे ही अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। इसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में नागरिक सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। मितान योजना के तहत लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है। राज्य सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखकर कार्य कर रही है।
सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा-
जुड़ा एक और नया अध्याय…
आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।
अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 📞14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड.
राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा
मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। सीजी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। इसमें अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एपीएल (समान्य परिवार) राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं-
1. khadya.cg.nic.in में जाएं
2. जनभागीदारी विकल्प को चुनें
3. राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को चुनें
4. अपने जिला का नाम चुनें
5. अपने विकासखंड का नाम चुनें
6. राशन कार्ड का प्रकार चुनें
7. राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक करें
8. राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देखें
9. परिवार के सदस्यों की जानकारी देखें