DURG. दुर्ग जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पहले तो युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ सालभर दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद किसी और युवती से शादी भी कर ली. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. आरोपी 21 वर्षीय अमन कोसरे बेमेतरा जिले का निवासी है. पिछले कुछ समय से अपने मामा के घर दुर्ग में रह रहा था . इसी दौरान उसने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ सालभर दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी अमन कोसरे ने विवाह करने से साफ़ मना कर दिया और किसी दूसरी युवती से शादी भी कर ली.
इस बात की शिकायत पीड़ित युवती ने थाना में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन कोसरे को गिरफ्तार कर लिया है.