RAIPUR. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन 15 मई को आएंगे । 16 मई को वो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे । बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और पिछली प्रदेश कार्यसमिति में दिए टास्क की समीक्षा की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की 3 महीने की कार्य योजना तैयार की जाएगी । इस दौरान प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात भी करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में शुरू किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी। बता दें कि अपने पिछले दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा को प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी थी उसकी भी समीक्षा की जाएगी।
वहीं भाजपा महासंपर्क अभियान पर सीएम भूपेश बघेल का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि ओम माथुर बुजुर्ग नेता है, उनका सम्मान है। साढ़े 4 साल यहां के नेता सोते रहे, अब बुजुर्ग नेता को यहां दौरा कराएंगे आखिरी समय में दौरा से कोई फायदा नहीं मिलेगा।
इनके अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनाव तैयारियों पर मंत्री अमरजीत भगत ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले उसका भला नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में पार्टी का सामाजिक समीकरण बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय को हटाकर आदिवासी को नाराज किया है। आरक्षण अटका कर ओबीसी को नाराज किया है। किसी के दौरे का प्रदेश की जनता पर असर नहीं पड़ने वाला है।