KANKER. नक्सलियों ने PV 1, PV 3 व खेरकट्टा 3 तेंदूपत्ता फड़ में आग दी। इस घटना में अनुमानित 500 बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गए हैं। वहीं नक्सलियों ने यहां पर पर्चे भी फेके हैं और तेंदुपत्ता खरीदी को 400 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पखांजुर थाना अंतर्गत कापसी क्षेत्र की है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि तेंदूपत्ता खरीदी से पहले ही क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज द्वारा पूर्व में खरीदी की गई 400 रुपए की दर को बढ़ाकर 600 रुपए करने की मांग की गई थी, लेकिन शासन के द्वारा पूर्व में जो दर निर्धारित किया गया था, उसी के अनुरूप 400 रुपए में ही खरीदी की जा रही थी। जिसके चलते क्षेत्र के आधे से ज्यादा समितियो में खरीदी नहीं हुई और जिन-जिन समितियों में खरीदी की गई, वहाँ पर नक्सलियों ने सूखे पत्तों को आग लगा कर जला दिया है।
नक्सली भी इस दर पर खरीदी का विरोध कर रहे हैं। खरीदी के पहले नक्सलियों के द्वारा भी 600 रुपए की दर से खरीदी की मांग पोस्टर बैनर लगा कर की गई थी। इसके चलते बाहर से आए कई व्यापारियों ने खरीदी ना कर वापस लौट गए। बता दें कि अब तक नक्सलियों के द्वारा 15 से 20 फड़ों के सूखे पत्तों को आग के हवाले किया जा चुका है। अंदरूनी क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है, डर की वजह से खरीदी की गई फड़ों में रात को कोई भी देख भाल के लिए नहीं रहता है।
इससे पहले चारामा के ग्राम कहाड़गोंदी और पुरी के तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में रखे तेंदूपत्ता की गड्डी को अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई। पहले पूरी संग्रहण केंद्र और उसके बाद कहाड़गोदी केंद्र में जाकर पत्तों में आग लगा दी। हजारों गड्डियां जलकर राख हो गई। लोग इसे नक्सलियों की हरकत बता रहे हैं। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरी संग्रहण केंद्र में शुक्रवार की रात्रि 11 बजे पांच अज्ञात लोग आकर वहां सो रहे मजदूरों को जगाकर संग्रहण केन्द्र में रखे 53450 तेंदूपत्ता की गड्डी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते कुछ मिनट में ही पूरी गड्डियां जलकर राख हो गई, वहीं लगभग 12 बजे कहाड़गोदी केंद्र में 74.15 मानक बोरा यानी 23960 गड्डी को भी आग के हवाले कर दिया गया, जिसकी जानकारी वहां उपस्थित मजदूरों के द्वारा क्रेता नाज ट्रेडिंग कंपनी सूरजपुर को दी गई।