BHILAI. भिलाई नगर निगम अंतर्गत हुडको में करोड़ों की लागत से एक भव्य सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधा की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. जिसका बहुत जल्द सीएम बघेल लोकार्पण कर सकते हैं. इससे पहले निर्माणकार्य का जायजा लेने जब देवेंद्र यादव मैदान में पहुंचे तो वहां ठेकेदार और इंजीनियर भी मौजूद थे. विधायक यादव ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देकर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और लेटलतीफी बर्दास्त नहीं की जाएगी.
डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा स्टेडियम
हुडको में खाली मैदान तो था लेकिन लगातार युवाओं की मांग थी कि उस क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त एक स्टेडियम बना दिया जाये ताकि सभी खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके.और उन्हें अभ्यास करने दुसरे जगह सेक्टर एरिया में न जाना पड़े. इसी मांग को पूरा करने के लिए विधायक देवेंद्र यादव की पहल से लगभग एक करोड़ 48 लाख की लागत से हुडको में स्टेडियम बनाया जा रहा है. जो कि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.
स्टेडियम में रहेंगी ये सुविधाएं
इंजीनियरों के अनुसार इस स्टेडियम में पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे. साथ ही खिलाडियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम भी होगा. इसके अलावा जिम, बच्चों के खेल कूद की तमाम तरह की सामग्रियां मौजूद रहेंगी.
रात में भी खेला जा सकेगा मैच
इस स्टेडियम में की कारपोरेट ग्रास लगाई जा रही है. साथ ही यहां 4 फ्लड लाइट लगाया जा रहा है ताकि रात में भी मैच खेला जा सके.