GARIYABAND. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम गनियारी के जंगल में नन्हा शावक देखा गया। तालाब के किनारे इस शावक के दिखते ही ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम बिना किसी देरी के तुरंत वहां पहुंच गई और शावक को रेस्क्यू कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम गनियारी के तालाब के किनारे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत ग्रामीण वहां काम कर रहें थे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों की नजर तेंदुए के शावक पर पड़ी । पहले तो ग्रामीणों ने इसे बिल्ली का बच्चा सोचा पर पास जाकर देखते ही यह बात स्पष्ट हो गई कि यह तेंदुए का ही शावक हैं। ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी वन अमला के अधिकारियों को दी जिसके बाद टीम वहां पहुंच गई और शावक को रेस्क्यू कर लिया गया।
आस-पास मादा तेंदुआ होने की आशंका
गांव के तालाब के किनारे इस नन्हे शावक के मिलने के बाद वहां आस-पास मादा तेंदुआ के होने की आशंका भी जताई जा रही हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया हैं और सावधानी बरतने का सुझाव भी दिया हैं।