KORBA. कोरबा जिले के मोरगा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार के टक्कर से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। कार में सवार मृतक की पहचान जगदलपुर में पदस्थ मनोज तिर्की के रूप में की गई हैं।
मिली जानकरी के अनुसार, मनोज तिर्की अपने परिवार के साथ छुट्टियां मानाने कुछ दिनों पहले कजरा गए थे। 09 मई को वापस लौटते वक्त अंबिकापुर में रुक कर वे सुबह जगदलपुर के लिए निकल रहे थे। कार में उनके अलावा उनकी पत्नी व दो बच्चे सवार थे। इसी दौरान मदनपुर फोर्सेट बैरियर के पास सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से कार टकरा गई जिसमें कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई व कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की गई। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उनके गांव शराबकोम्बो भेजवा दिया गया हैं। रायपुर में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है जिसके बाद परिवार में मातम छा गया हैं।
सीएम ने किया शोक व्यक्त
मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट के जरिये मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर से सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया हैं।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1656181198836867072