INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:39 बजे से 17:16 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज परिवार के साथ अधिक समय बिताने को मिलेगा तथा उनका भरपूर सहयोग भी प्राप्त होगा। पुराने मित्र से मुलाकात भी अच्छी रहेगी तथा आपके पक्ष में हर व्यक्ति खड़ा रहेगा। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने प्रतिद्वंद्वियों का ध्यान रखना चाहिए तथा उनके हावी होने से पहले दूरी बनानी चाहिए ठीक रहेगा। पैसों का उचित प्रयोग कीजिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के पूर्व सफल योजना बनाइए अच्छे परिणाम सामने आएंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने खान-पान का ध्यान रखें तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ठीक रहेगा। पुरानी कोई समस्या आ रही है उसका आज निदान होगा तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में भी फायदे मिलने के योग रहेंगे। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को हड़बड़ाहट में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग रहेंगे एवं शिक्षा संबंधी मामलों में भी लाभ मिलने के योग हैं। आज नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, जिससे आर्थिक बल प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को व्यक्तिगत दुश्मनी से दूर रहना चाहिए तथा सामाजिक कार्यों में अपना हाथ बताना चाहिए ठीक रहेगा। राजनीतिक मामलों में कार्यभार बढ़ने के योग हैं किसी प्रकार की लापरवाही आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है ध्यान देवे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातक चल रही मुश्किलों का सामना करेंगे एवं उससे मुक्ति भी पाएंगे। सकारात्मक विचारों से आज दिन शुभ निकलेगा तथा अनुकूल समय होने से बड़े से बड़े काम संपन्न होंगे तथा कागज संबंधी कार्य ठीक रहेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों का परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने को मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर भी कुछ अनबन होगी। वाहन का उचित प्रयोग करें ठीक रहेगा एवं बाहर जाने से बचें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलने के योग हैं तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आप आगे बढ़ेंगे। जरूरी काम भी आज निपटने के योग हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग डार्क ग्रीन एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को थोड़ा मन में भय हो सकता है और अकारण ही स्वास्थ्य खराब हो सकता है ध्यान देवें। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छोटे-छोटे उद्देश्य बनावे लाभ होगा एवं प्रसन्नता भी मिलेगी। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातक आज सफलता को हासिल करेंगे तथा नौकरी पैसे से संबंधित भी लाभ होंगे। अपने बॉस से अच्छे व्यवहार रहेंगे, जिससे पदोन्नति के अवसर भी मिल सकते हैं। पूर्व की हुई प्लानिंग सफल होने के आसार हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातक का व्यापार व्यवसाय में अत्यधिक कार्यभार बढ़ सकता है एवं पुरानी परेशानियां दूर हो सकती हैं। अपने साथ-साथ परिवार की भी तरक्की हो ऐसा विचार करेंगे, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातक किसी दुविधा में फंस सकते हैं एवं घबराहट में स्वास्थ्य भी खराब कर सकते हैं। अपने संपर्कों को बढ़ाईए तथा पुराने संबंधों को याद कीजिए लाभ मिल सकता है थोड़ा थोड़ा धैर्य रखें और किसी भी जगह खर्च करने से बचें। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।