INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:33 बजे से 09:10 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 01 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों की लंबी दूरी की यात्राएं होंगी तथा वर्तमान समय अच्छा व्यतीत होगा। अपने पुराने मित्र से मुलाकात भी आपके लिए अच्छी रहेगी तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग रहेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, जहां बच्चों की उपलब्धि के लिए भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं तथा आज थोड़ा समय ठीक रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में उन्नति के योग रहेंगे तो नौकरी किसी संबंधी भी लाभ होने के योग हैं। शिक्षा संबंधी मामले में लाभ मिलने से योग्यता बढ़ेगी। युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता से आगे के मार्ग प्रशस्त होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने आत्मविश्वास पर कायम रहना है तथा बड़ों की बात मानना है उचित रहेगा। माता-पिता की सेवा करने का अवसर मिलेगा घर परिवार से नजदीकियां बढ़ेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा एवं बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी मिलने के योग बनेंगे। राजनीतिक पक्ष आपका मजबूत बनेगा ताकि बड़े अधिकारी से मुलाकात आपके लिए लाभकारी सिद्ध होने के योग बनेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्या आने से कामकाज रुकेंगे तथा आलस्य बड़ेगा। अपने द्वारा लिए गए फैसले गलत साबित हो सकते हैं किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा आपके लिए हानिकारक होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने बारे में सोचने की आवश्यकता है एवं किसी सामाजिक संस्था जुड़ने की आवश्यकता है। सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा नए पद पर आसीन होने से जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपने नए विषय चयन करने का अवसर मिलेगा तथा उनके साथ मिलेगा काम करने को मिलेगा। मेरा अपने द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होने से ही प्रसन्नता बढ़ेगी तथा सभी लोग आप पर भरोसा करने लगेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशि के जातकों का समय किसी हरियाली क्षेत्र में बितेगा है तथा धार्मिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। किसी वृद्ध आश्रम से मुलाकात आपके लिए लाभकारी हो सकती है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातक बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए योजना बना सकते हैं तथा प्रापर्टी सम्मेलन लाभ मिलने के योग रहेंगे। अपने भाई बहनों के साथ अधिक वक्त बीतेगा तथा परिवार के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक पुरानी समस्याओं के समाप्त होने से प्रसन्न होंगे वह धन संबंधी लाभ भी होने से आगे कार्य संभलेंगे। अपने माता-पिता की सेवा करने का अवसर मिल सकता है एवं नए रास्ते मिल सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को किसी सामाजिक संस्था से जुड़ना चाहिए एवं राजनीतिक पक्ष पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए। धार्मिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा आज किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात भी आपके लिए लाभदायक हो सकती। ओम कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।