TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बेमेतरा छ.ग में तृतीय श्रेणी के रिक्त 70 पदों पर सीधी भर्ती निकली हैं। इन पदों पर 10वीं \12वीं पास व डिप्लोमा डिग्री वाले अभ्यर्थी 13 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बेमेतरा छग में कुल 70 पदों पर भर्ती निकली हैं। जिसमें से फार्मासिस्ट ग्रेड 02 के 11 पद हैं, वहीं ड्रेसर वर्ग – एक के 19 पद हैं, और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष के 32 पद, व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के 06 पद हैं, एवं लैब असिस्टेंट के 01 पद, साथ हि ड्रेसर वर्ग- दो के 01पद निर्धारित किए गए हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 10वीं / 12वीं की अंकसूची, उच्च योग्यताएं स्नातक /स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, हस्ताक्षर का होना अनिवार्य हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
ऐसे होगा चयन
स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन, और इनमें से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता हैं। इन सभी के आधार पर ही चयन किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18,000 रुपए से लेकर 80,500 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बेमेतरा के विभागीय वेबसाइट bemetara.gov.in में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को बेमेतरा के सरकारी जॉब पोर्टल https://cmho.jobsbemetara.com/ में जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।