DURG. दुर्ग में सीसीटीवी इंस्टालेशन से लेकर इंलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग मिल रही है। तमाम ट्रेनिंग लेकर युवा स्वरोजगार हासिल कर रहे है। ग्रामीण स्वरोजगार के अंतर्गत युवकों और युवतियों के लिए फ्री में ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग (भारत सरकार) द्वारा संचालित एक ट्रेनिंग संस्थान है। यह संस्थान ग्रामीण इलाकों में आत्मनिर्भरता के टॉर्गेट को हासिल करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अनेक ट्रेनिंग प्रोग्राम मुहैया कराता है।
आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों और युवतियों को फ्री में आवासीय ट्रेनिंग मुहैया करा कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम में आत्म उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण उपलब्ध कराते है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम के बीच से, ग्रामीण इलाकों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में सहायता मिलती है। इसी उद्देश्य से संस्थान द्वारा आगामी महीनों में ग्रामीण इलाके के युवकों और युवतियों के लिए 10 मई से CCTV इंस्टालेशन और सर्विस की बारीकियां सिखाई जाएगी। यह 13 दिन चलेगा। साथ ही इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण 30 दिन तक संचालित किया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए इच्छुक आवेदक के लिए जरूरी कागजात आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की फोटोकॉफी अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए 0788-2961973 और भिलाई में जुनवानी स्थित शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास कॉन्टेक्ट कर सकते है।