RAIPUR. इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो विधायक (MLA), IAS और बड़ी कारोबारी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया है। ED के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया गया है। ईडी ने कुल 221.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच कर लिया है। ईडी द्वारा किए गए ट्वीट से पता चलता है कि कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चद्र देव राय की प्रापर्टी शामिल है।
साथ ही आईएएस अधिकारी रानू साहू की संपत्ति को भी अटैच करने का भी उल्लेख किय गया है। साथ ही कोराबारी सूर्यकांत तिवारी की प्रापर्ती को भी अटैच करने का ट्वीटर में जिक्र किया गया है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए गए ट्वीट में बकायदा फोटो भी शेयर किया गया है। इसमें चार फोटो है। इस फोटो में खाली जमीन दिख रही है, जिसे बड़े प्रापर्टी माना जा रहा है। साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही बड़े आलीशान बंगले की फोटो भी साझा की गई है। तो वहीं ज्वेलरी की फोटो को भी शेयर किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ईडी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग, भिलाई, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद सहित कई ठिकानों पर ईडी सख्ती से छापेमारी कार्रवाई कर रही है। सूत्रों की मानें तो छापेमारी और रेड के बाद बरामद दस्तावेजों और उक्त लोगों से पूछताछ के आधार पर ईडी अपने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते जा रही है। इस कड़ी में लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज सुबह से ईडी द्वारा भिलाई में दो बड़े कारोबारी के ठिकानें पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी। इसमें कारोबारी शराब के व्यापार से जुड़े होने की बात कही जा रही है।