MUMBAI. ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पांच मई को रिलीज हुई थी। इसके बाद से इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। वहीं, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अब इस फिल्म के क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक को अनजान नंबर से मैसेज आया है।
इसमें उसे घर से बाहर नहीं निकलने की धमकी दी गई है। इसके अलावा मैसेज में यह भी लिखा था कि ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। अंबोली पुलिस ने क्रू मेंबर के सदस्य को सुरक्षा दी है, लेकिन अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस मामले में जांच चल रही है।
धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर बनी है फिल्म
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म केरल में महिलाओं के धर्म परिवर्तन और लव जिहाद में फंसाने की कहानी कहती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित है। लीड रोल में जिस लड़की का किरदार निभाया गया है, वह अभी भी अफगानिस्तान की जेल में अपनी बच्ची के साथ बंद है।
पश्चिम बंगाल में फिल्म में लगी रोक
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगा दी है। बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि सरकार ने यह कदम उठाया है कि राज्य में ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है।
यूपी और एमपी में टैक्स फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग भी देख सकते हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था।