MUMBAI. फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चस्मा के निर्माता के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज हुई है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि शो के प्रोड्यूसर समेत कुछ क्रू-मेंबर्स ने उनके साथ यह हरकत की है।
टीवी सीरियल में रोशन भाभी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस के इस आरोप के बाद प्रोड्यूसर ने सफाई पेश की हैं। उनका कहना है कि उनपर लगाए गए सरे आरोप बेबुनियाद हैं, मुझे और शो को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। एक्ट्रेस का सेट पर व्यवहार ठीक नहीं था और न ही वो अपने काम पर ध्यान देती थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की। सेट पर गाली-गलौज भी करने लगी। प्रोड्यूसर का कहना है कि इस बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया। इस बात से एक्ट्रेस बौखला गई और ऐसे झूठे आरोप लगाने लगी। उनपर कानूनी कार्यवाई जल्द की जाएगी।
अन्य एक्टर्स के बयान आये सामने
इस विषय में शो में तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चांदवादकर का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि, असित मोदी एक महान निर्माता और पारिवारिक व्यक्ति है। उनका स्वाभाव बिलकुल सरल है। मैंने उनके साथ कई सालों तक काम किया है और उन्हें बहुत अच्छे से जनता हूँ। वो ऐसा कभी नहीं कर सकते।
शो की टीआरपी पर पड़ा फर्क
तारक मेहता का उल्टा चस्मा एक फेमस शो है। लगातार एक्टर्स-एक्ट्रेसस के शो को छोड़ने व बदले जाने के बाद भी शो की टीआरपी बनी हुई थी। प्रोड्यूसर पर लगे आरोप के बाद शो के टीआरपी पर अब थोड़ा फर्क नजर आ रहा है। वही कुछ दर्शकों का कहना हैं कि, ये शो अब भी उनके पसंदीदा शोज में से एक है।