RAIPUR. बजरंगदल को लेकर कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने बजरंग बली से जोड़ा है। इस पर बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा मोदीजी फेंकने में बहुत माहिर हैं। बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है। बजरंग बली को नहीं कहा गया है। सीएम ने कहा बजरंगबली के नाम से कुछ लोग गुंडागर्दी करते हैं। बजरंग नाम जोड़ कर यह उचित नहीं है।
इसके आगे सीएम ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम राजीव गांधी ने किया था। कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में मोदी। वहीं छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन किए जाने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा यहां के बजरंगियों को हमने तो ठीक भी कर दिया है। जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे।
इधर धमतरी में कर्नाटक चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का मामला आग की तरह फैलता ही जा रहा है। राजनीतिक सरगरर्मियों के साथ अब जगह-जगह पर भी इसके असर दिख रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी ये मामला उफान मारने लगा है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने कांग्रेस की शव यात्रा निकाली। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी किया। यही नहीं बजरंग दल आक्रोश में आकर कांग्रेस भवन में घुसकर जमकर नारेबाजी की। गांधी मैदान में कांग्रेस का पुतला जलाया गया।
बता दें कर्नाटक में बजरंगदल को बैन करने की बात कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इसे लेकर आम सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि ये लोग भगवान राम को ताला में बंद कर दिए थे अब ये लोग मंगलवार को बजरंगबलि को ताला में बंद करने का संकल्प ले रहे हैं, कर्नाटक की जनता इन्हे करारा जवाब देगी।