RAIPUR. प्रदेश में आरक्षण विवाद के चलते हजारों युवाओं की भर्तियां रुकी हुई थी. हाईकोर्ट ने 50%से अधिक आरक्षण पर रोक लगा दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 58% आरक्षण पर रोक हटा दी है. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में जल्द भर्तियां शुरू करने के परिपेक्ष्य में उच्च स्तरीय बैठक ली है.
इस बैठक में सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में अतिशीघ्र बड़े पैमाने में शासकीय पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया है. उन्होंने सभी भर्तियों को मिशन मोड में पूरा करने के लिए मुख्य सचिव को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है.
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है.