BILASPUR. बिलासपुर के रतनपुर में रेप पीड़िता की मां के खिलाफ एफआईआर के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने आज थाने के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जमकर हल्ला बोला। महिला मोर्चा ने इस दौरान पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, रतनपुर में पहले एक नाबालिक के साथ रेप और अत्याचार हुआ, उसके बाद रेप पीड़िता की मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोहरा अन्याय किया गया। पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में रही।
भाजपा महिला मोर्चा ने मामले में पुलिस को चेतावनी देते हुए मांग किया है कि पीड़िता के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़िता के मां के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जल्द निरस्त किया जाए। भाजपा महिला मोर्चा ने आगे जिला व प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि विगत दिनों रतनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मारपीट के मामले में नगर के ही आरोपी लड़के पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसे दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। उस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब आरोपी युवक की बुआ ने अपने 10 वर्षीय नाबालिग बेटे से यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती की माँ के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।
शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की माँ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जैसे ही इस मामले की खबर लोगों को लगी उन्होंने इस कार्रवाई को झूठा बताते हुए रतनपुर पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद ठहराया है। पीड़िता को ही आरोपी बनाए जाने से उनके समाज सहित नगर के लोगों ने शनिवार को मुख्यालय पहुँचकर एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें मामले की पुनः जांच कराए जाने और पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी। इस मामले में सुबह एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद देर शाम बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और नगर के लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए रतनपुर थाने का घेराव कर दिया था। यह मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेते जा रहा है।