KONDAGAON. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और भाजपाइयों ने तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर मर्दापाल परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध जताया है। कोण्डागांव जिला अंतर्गत शामिल विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के मर्दापाल में आज यानि 13 मई को भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में मर्दापाल वन परीक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया।
इस दौरान भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश सरकार के शासनकाल में तेंदूपत्ता की खरीदी 15 दिनों तक होती थी। लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तेंदूपत्ता खरीदी का समय 1 से 3 दिन कर दिया गया है। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है, जिसके विरोध में यहां घेराव किया गया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में कोण्डागांव जिला भाजपा कमेटी के माध्यम से 13 मई को तहसील मुख्यालय मर्दापाल स्थित वन परीक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया। इस घेराव के दौरान भाजपाइयों ने मांग किया कि भाजपा सरकार के समय की तरह तेंदूपत्ता खरीदी का समय 15 दिन किया जाए। तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाए। पिछले चार सालों का बकाया बोनस भी दिया जाए। जनघोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधको को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए। जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों को 12 हजार रुपए वार्षिक मानदेय प्रदान किया जाए। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा के द्वारा उग्र आंदोलन करेगी।