BHILAI. राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भिलाई के मेयर नीरज पाल ने हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया गया। इधर मॉडल टाउन में बैडमिंटन कोर्ट बनेगा। वहीं सीसी रोड निर्माण के लिए महापौर ने भूमिपूजन किया है।
भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने वार्ड-3 में बैडमिंटन कोर्ट और CC रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अब खेल प्रेमियों को कहीं दूसरे क्षेत्र में बैडमिंटन खेलने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। करीब दस लाख रुपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। इधर मॉडल टाउन के क्षेत्र में CC रोड का भी निर्माण किया जाएगा। इसकी शुरुआत भी आज से हो गई है। साथ ही जल्द ही इसका लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं आवागमन में सहूलियतें भी लोगों को होगी।
भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-3 के हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा का मेयर नीरज पाल ने वितरण किया। इस दौरान भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, स्थानीय पार्षद हरिओम तिवारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही इस मौके पर 25 से ज्यादा हितग्राहियों को पट्टा मिलने से मालिकाना हक उन्हें मिला गया है। इससे हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। भूमिपूजन कार्यक्रम के दरमियान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नेहरू नगर कार्यालय के जोन कमिश्नर राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने, उप अभियंता प्रभा टोप्पो व अन्य उपस्थित रहे।