BEMETARA. बेरला पुलिस ने बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बेरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंडरका चौकी के सिलघाट गांव का है। जहां 20 अप्रैल को बंजारी मंदिर के पास खेत में मकान बनाकर रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति सुखीराम निषाद व श्यामबती निषाद की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई। वहीं पूछताछ के दौरान मृतक के भतीजा श्याम रतन निषाद ने बताया की घटना के एक दिन पहले सुखीराम निषाद कन्हैया मरकाम के घर गया था और उससे अपना पैसा मांगने की बात बताई थी।
इस बात कि जानकारी भतीजा ने पुलिस को बताया, जिसके बाद गांव का रहने वाला कन्हैया मरकाम जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करने की बात कबूली। उसने बताया कि वह सुखीराम निषाद से दो वर्ष पहले 80हजार रु.कर्ज में लिया था और इसके लिए वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने 19 अप्रैल की रात को सुखी राम निषाद की गला घोट कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसे लगा कि वह जिंदा है तो उसके गले में भी चाकू से वार कर गला की नश को काट दिया। इस सब वारदात को उसकी पत्नी श्यामवती निषाद ने देख लिया तो आरोपी ने अपने पास रखें कुल्हाड़ी से उसकी भी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि फरार होने से पहले आरोपी अपने खून से सने कपड़े को जला दिया और अपने पास रखें कुल्हाड़ी को तालाब के पास फेंक दिया और चाकू को अपने घर में छुपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और चाकू को बरामद किया गया है। वही जले हुए कपड़े के राख को भी पुलिस ने बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।