RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद सक्रिय हो गए हैं । कुछ महीने पहले रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बड़ी बैठक हुई थी। इसमें संघ के प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए थे और अब इसी तरह विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय स्तरीय बैठक रायपुर में 23 जून से 27 जून तक होने वाली है ।
खास बात यह है कि इस बैठक में RSS के पूर्व सर कार्यवाह और विहिप के पालक भैया जी जोशी, विहिप के राष्ट्रीय डाक्टर रविंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद पराठे, राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय सहित विहिप के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
इसके अलावा बैठक में संघ से जुड़े सभी अनुषांगिक संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में हिंदुत्व और धर्मांतरण को लेकर मंथन होने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी का कहना है कि यह रूटीन बैठक है जो हर छः महीने में किसी न किसी राज्य में होती है । इस बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा और आगामी 6 महीने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। निश्चित रूप से इस बैठक में छत्तीसगढ़ सहित जिन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं उसकी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी ।
इस बैठक में यहां फरवरी से मार्च 2023 तक निकाली गई संतों की पदयात्रा को लेकर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। संतों ने यहां पर चारों दिशाओं में स्थित प्रसिद्व देवी पीठों से हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 45 सौ किलोमीटर की पदयात्रा की थी। इसके बाद रायपुर में हुई धर्मसभा में हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर देश भर के संतों के विचार सामने आए। इसी के साथ देशभर के संतों ने छत्तीसगढ़ के संतों की पदयात्रा की तरह देशभर में पदयात्रा करने की वकालत की है। संतों की पदयात्रा के बाद जो भी निष्कर्ष मिले हैं उन पर भी चर्चा इस बैठक में की जाएगी।