MAHASAMUND. गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम की तलाश पूरे देश में चल रही है। इस बीच अब गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले और ओडिशा के बरगढ़ से किसी तरह लिंक होने की बात सामने आई है। इसके चलते उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ पहुंची है। दरअसल, एसटीएफ को जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम महासमुंद के बदमाश राजा खान के साथ संबंध हैं। इसके चलते STF की टीम ने पूछताछ के लिए उसके घर में दबिश दी है।
गुड्डू मुस्लिम का पुराना नाता महासमुंद से
दरअसल, गुड्डू मुस्लिम के मददगार माने जा रहे राजा खान का महासमुंद जिले से पुराना नाता रहा है। महासमुंद ASP आकाश राव ने बताया कि 2013-14 में राजा खान महासमुंद जिले में रहता था। मगर वर्तमान में राजा खान का महासमुंद जिले से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सरायपाली थाना में राजा खान के खिलाफ NDPS के तीन से चार मामले दर्ज है, जिसकी जांच जारी है।
ओडिशा नार्दन रेंज संबलपुर के IG दीपक कुमार ने जांच की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को आई यूपी STF की टीम ने ओडिशा के इलाकों में गुड्डू मुस्लिम की तलाश की, साथ ही बरगढ़ पुलिस ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम ने एक स्थानीय युवक राजा खान से पूछताछ करने के लिए ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर लुहुराचट्टी गांव का दौरा किया था, जो गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर का सहयोगी माना जाता है।
बरगड-महासमुंद से दस्तावेज जब्त
इस पूरी जांच के दौरान एसटीएफ टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की, लेकिन सूत्रों ने कहा कि उसने राजा खान के सोहेला स्थित घर से दस्तावेज के साथ कुछ खास चीजें जब्त की हैं। वहीं महासमुंद से भी कुछ जब्ती की जानकारी मिली है। हालांकि यूपी एसटीएफ ने अभी तक जांच का खुलासा नहीं किया है।