KATHMANDU.राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने पश्चिमी नेपाल में गुरुवार रात दो भूकंप दर्ज किए, जिनमें कोई हताहत नहीं हुआ. भूकंपीय केंद्र के अनुसार नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में सुरखेत जिले में बाजुरा के दाहाकोट में 4.8 और 5.9 की तीव्रता वाले दो भूकंप रात में रिकॉर्ड किए गए. नेपाल के सुर्खेत जिले के सीस्मोलॉजिकल सेंटर के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने एएनआई समाचार एजेंसी को बताया, पहला भूकंप रात 11:58 बजे (स्थानीय समय) पर आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई, जबकि 1:30 (स्थानीय समय) पर 5.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप दर्ज किया गया.
जिला पुलिस कार्यालय बजुरा के अनुसार, भूकंप के झटके के कारण स्थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर निकल आए. पश्चिमी नेपाल में बजुरा के निकटवर्ती जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला पुलिस कार्यालय बजुरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप के प्रभाव का पता लगाया डा रहा है.
लंबे समय से भूगर्भीय स्थितियों के लिहाज से स्थिर नेपाल का पश्चिमी क्षेत्र हाल के महीनों में भूकंप दर्ज कर रहा है. इससे पहले क्षेत्र में भूकंप ने छह लोगों की जिंदगी लील थी. नेपाल का एक पहाड़ी और जोखिम भरा भौगोलिक जिला बजुरा राजधानी काठमांडू से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित है.