RAIPUR. प्रभु श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी के माता कौशल्या धाम में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का समापन सीएम बघेल ने किया है. इस दौरान माता कौशल्या धाम में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाये गये टूरिज्म कैफे का सीएम बघेल ने लोकार्पण किया है. महोत्सव के समापन में छत्तीसगढ़ सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया है.
क्या है टूरिज्म कैफे
माता कौशल्या महोत्सव के समापन के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित पर्यटन विभाग द्वारा तैयार टूरिज्म कैफे का सीएम बघेल ने उद्घाटन किया. इस कैफे में पर्यटन शुरू होने से अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा. इस वजह से बाहर से आने वाले पर्यटक भी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से रू-ब-रू हो सकेंगे.
मशहूर गायक कैलाश खेर ने की तारीफ़
कैलाश खेर ने सीएम बघेल की तारीफ़ करते हुए कहा कि श्रीराम और माता कौशल्या की दिव्यता को मिली है वैश्विक पहचान, पूरा छत्तीसगढ़ अब श्रीराम के ननिहाल के नाम से जाना जा रहा है. देश ही नही संपूर्ण विश्व में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है. छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रभु श्रीराम और माता कौशल्या का आशीर्वाद एक साथ मिलेगा.