JAGDALPUR. जगदलपुर में स्टील सिटी के रूप में विकसित हो रहे नगरनार ग्राम पंचायत के नजदीक गोजमुंडा तालाब में डूबने से 3 बच्चों की दुखद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नजदीक घर से यह तीनों बच्चे एक साथ खेलने के लिए निकले थे। इस दौरान खेलते खेलते ये कैसे तालाब के पास पहुंच गए और तालाब में गिर पड़े इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
डूबने के दौरान आसपास के लोगों ने बच्चों को देखा और इसके बाद तालाब में कूदकर कुछ लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में बच्चों को महारानी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। बस्तर कलेक्टर गांव के सरपंच लेखन बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में बच्चों देखने पहुंचे लेकिन बच्चों की मौत की खबर से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट और इसके आसपास निर्माण के लिए अवैध रूप से मुरूम खोदने के दौरान बड़े गड्ढे बन चुके हैं। 6 महीने पहले इसी तरह के घटनाक्रम में स्कूल के 2 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हुई थी। लगातार ऐसे मुरूम के लिए खोदे गए बड़े गड्ढे गांव के मासूमों के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ऐसी अवैध खुदाई पर खनिज विभाग और जिला प्रशासन और पंचायत दोनों ही विकास के नाम पर खामोश बने हुए हैं।