BHILAI . स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में एलुमनाई इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बीकॉम के एलुयमनाई मयंक अग्रवाल तथा बीसीए की एलुमनाई रिचा पटेल उपस्थित रहे। बता दें मयंक अग्रवाल अनएकैडमी एजुकेटर के रूप में 04 वर्षों से कार्यरत हैं तथा रिचा पटेल विप्रो कंपनी में जावा डेवलपर के रूप में कार्यरत है। इन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय से लेकर वर्तमान कार्य क्षेत्र के अनुभवों को साझा किया। वहीं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन शास्त्र की छात्रा नीलम चंद्रवंशी ने प्लांट सेंपलिंग द्वारा महाविद्यालय के एलुमनाई मयंक अग्रवाल तथा रिचा पटेल का स्वागत किया।
एलुमनाई महाविद्यालय की एक मजबूत कड़ी
कार्यक्रम की आयोजक विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ रजनी मुदलियार ने महाविद्यालय में आए एलुमनाई का स्वागत किया, और विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया तथा कहा कि एलुमनाई महाविद्यालय की एक मजबूत कड़ी है जो महाविद्यालय को समय-समय पर सहयोग प्रदान करते हैं । महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा तथा नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. मोनीषा शर्मा ने कैरियर में सफल हुए एलुमनाई को वर्तमान विद्यार्थियों से इंटरेक्शन करने हेतु बधाई दी तथा कहा कि सफल एलुमनाई महाविद्यालय का गौरव है तथा इनकी सफलता महाविद्यालय की सफलता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने महाविद्यालय के एलुमनाई मयंक अग्रवाल व रिचा पटेल का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी। महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने कार्यक्रम की सराहना की तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एलुमनाई द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर अमल करने तथा अपना करियर बनाने की सलाह दी। महाविद्यालय के एलुमनाई मयंक अग्रवाल ने कैरियर संबंधित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर का चुनाव अपनी रुचि तथा योग्यता के अनुसार करना चाहिए।
मेहनत लगन तथा आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है
रिचा पटेल ने अपने कैरियर से संबंधित अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार प्लेसमेंट कैंप में चुनाव हो होता है। वहीं विद्यार्थियों के साक्षात्कार से जुडी सवालों का भी उत्तर दिया। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने डाउट को दोनों ही एलुमनाई मयंक अग्रवाल और रिचा पटेल से उनका हल जाना