RAIPUR. श्री शंकराचार्य कॉलेज में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजित की गई। यह सेमिनार ‘कॅरियर गाइडेंस एंड टूटोरियल टू मास्टर मशीन लर्निंग यूजिंग नो कोड टूल ऑरेंज’ विषय पर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में वसावी कॉलेज ऑफ़ इंजीनीयरींग, हैदराबाद के प्रो. डॉ. तिलोत्तमा गोस्वामी एवं टीएमआई ग्रुप, हैदराबाद चीफ टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन ऑफिसर समीर गोस्वामी उपस्थित रहे।
डॉ. तिलोत्तमा गोस्वामी ने सेमीनार के प्रमुख उद्देश्यों को बताया और टूटोरियल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। साथ ही समीर गोस्वामी ने कॅरियर गाइडेंस से सम्बंधित अपने अनुभवों को व्यक्त किया। संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के महत्व को बताया और इसके योगदान को आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का आधार बताया।
प्राचार्य डॉ. आलोक जैन ने बताया कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का मानव कल्याण, चिकित्सा, उद्योग एवं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। डॉ. सपना सिंह क्षत्रीय एवं डॉ. आर पी एस चैहान के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान डॉ. नवीन जैन,अतुल चक्रवर्ती, डॉ. जे पी पात्रा, प्रो. रीजू भट्टाचार्य, डॉ. तरूण रजक, डॉ. हेमलता सिन्हा, फैकल्टी मेम्बेर्स एवं कॉलेज छात्र भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात डॉ. आर पी एस चैहान विभागाध्यक्ष सीएसई ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।