BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार जनता की समस्याओं और मांगो को जानने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को विधायक यादव सोनिया गांधी नगर वार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड के विभिन्न सड़क, गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। वार्डवासियों ने उन्हें वार्ड में स्थित पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट की समस्याएं बताई। जिसका उसी समय विधायक ने निरीक्षण किया। मार्केट निरिक्षण के बाद विधायक ने इस मार्केट को बेहतर सुविधा देकर स्मार्ट मार्केट बनाये जाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि इस मार्किट का रंग बिरंगी लाइटों से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
जनता की सुरक्षा व इन दिनों होने वाली चोरी की घटनाओं को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का फैसला भी लिया गया। सड़क निर्माण के साथ यहां आने वाले ग्राहकों के लिए स्मार्ट टॉयलेट भी बनवाया जाएगा जिससे खास कर महिलाओं को समस्या नहीं होगी। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकरक पूरे मार्केट का प्रोजेक्ट प्लान जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
ज्योति कलश रूम का लोकार्पण
भेंट मुलाकात के दौरान विधायक यादव दुर्गा पारा पहुुंचे। जहां पहले जाने पर लोगों ने उनसे वहां एक ज्योति कलश बनाने की मांग की थी। इसके बाद मांग के अनुरूप विधायक काम शुरू करवा दिया था। वह फिर दुबारा पहुंचने पर अब ज्योति कलश कक्ष बन कर तैयार हो चूका था जिसका वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ लोकार्पण किया गया। वार्डवासियों ने उनका दिल से आभार व्यक्त किया।