NEW DELHI. राहुल गांधी आपराधिक मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ सोमवार को सूरत की अदालत में अपील कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि सजा के खिला अपील करने की उनकी कानूनी टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि वह सोमवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे, जहां सीधे पहले सूरत पहुंचेंगे और सेशंस कोर्ट में अपील फाइल करेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी को 23 मार्च को मोदी उपनाम मामले में आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहरा दो साल की सजा सुनाई थी. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया. इस सजा के बाद देश में राजनीतिक उबाल आ गया है. हालांकि सूरत कोर्ट ने उन्हें सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 1 माह का समय भी दिया था. सजा के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी. उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पूरे देश में प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक कानूनी टीम उस मामले पर काम कर रही है, जिसमें राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था. खड़गे ने कहा कि पार्टी राजनीतिक और कानूनी रूप से मामले का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने राहुल गांधी को जल्दबाजी में अयोग्य घोषित करने के लिए केंद्र सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने राहुल गांधी की अयोग्यता को मोदी सरकार का प्रतिशोध करार दिया था.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2018 से पहले केरल में एक प्रचार रैली में ‘मोदी’ सरनेम को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान पर उनके खिलाफ बिहार समेत कई जगहों पर केस दर्ज हुए थे. बीजेपी एमएलए की तरफ से किये गए केस में सूरत कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. राहुल गांधी केरल राज्य के वायनॉड से लोकसभा सांसद थे. हालांकि अभी वायनॉड सीट को खाली घोषित नहीं किया गया है.