BHILAI. श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भिलाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। खुर्सीपार में निकलने वाली इस शोभायात्रा में अपनी कलात्मक प्रस्तुति देने कई जगह से ग्रुप्स में कलाकार आएंगे। श्रीराम जन्मोत्सव समिति की युवा शाखा के संरक्षण में इस शोभायात्रा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद (विहीप) और बजरंग दल के खुर्सीपार प्रखंड द्वारा किया जाएगा।
इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति की युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिली के कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सह कोषाध्यक्ष बंटी पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद भिलाई महानगर के उपाध्यक्ष मोहित जैन और अन्य अतिथि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
आयोजक आदित्य कुराश (टोपा) ने बताया कि आठ साल से विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा छह अप्रैल को केनाल रोड स्थित शिव मंदिर वार्ड-48 से शुरू होगी और खुर्सीपार स्थित श्रीराम चौक पर महाआरती और महाप्रसाद के साथ समापन होगा। आदित्य ने बताया कि इसमें करीब 12 सौ लोग शामिल होंगे। वहीं इसमें फेमस रॉक ऑन डीजे आ रहा है। श्रीनिवास धूमाल के साथ ही बेमेतरा से विशेष तौर पर बजरंग अखाडा के कलाकार करतब दिखाएंगे। साथ ही खैरागढ़ के नव दुर्गा झांकी के कलाकार नौ देवियों के रूपों की प्रस्तुति करेंगे। साथ ही राम दरबार रथ में पांच लोगों का ग्रुप प्रभु श्रीराम-सीता परिवार के रूप में सजे रहेंगे। आदित्य ने बताया कि शोभायात्रा के लिए करीब 75 दिनों से हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थी।