DURG. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। द्वारा निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए यह प्लेसमेंट कैंप 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
प्लेसमेंट कैंप में रिक्त पदों की संख्या
इस प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एयरटेल पेमेंट बैंक नव भारत उद्योग भवन इंफ्रंट ऑफ लोड आरटीओ रेड नं 1 तेलीबांधा रायपुर के द्वारा रूरल बैंक मित्र के लिए 10 पद, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया प्रा. लिमि. पदमनाभ चेंबर कोचीन के द्वारा यूटीलिटी हेण्ड लोडर के लिए 175 पद, साथ ही ड्राईवर , ऑपरेटर, हैवी व्हीकल, एवं आईटीआई/ बीएमइ एजेंट के लिए 150-150 पद रिक्त हैं।
इन डॉक्युमेंट्स के साथ पहुंचे केंद्र में
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक के अनुसार इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ 28 अप्रैल सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं। पदों में योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित अन्य जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
संबंधित जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट www.ncs.gov.in एवं सोशल मीडिया Facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।